इस्राईल ने की अमरीका की कड़ी आलोचना
इस बार अपने ही आक़ा के विरोध में इस्राईल आ गया है।
ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री का कहना है कि अमरीका को मंत्रीमण्डल की न्यायिक सुधार योजना की समझ ही नहीं है।
जेरुस्लम पोस्ट के अनुसार एली कोहेन ने कहा है कि अमरीकी उप राष्ट्रपति, मंत्रीमण्डल की न्यायिक सुधार योजना के एक अनुच्छेद को भी ढंग से नहीं समझ सकतीं। वे इस योजना को नहीं समझ पाई हैं। अवैध ज़ायोनी शासन के गठन के 75वें समारोह में ज़ायोनी शासन के न्यायिक विभाग में स्वतंत्रता पर बल दिया गया था।
यह बैठक वाशिग्टन में तेलअवीव के दूतावास में मंगलवार को आयोजित की गई थी। इस बैठक में अमरीकी उप राष्ट्रपति हैरिस के बयान का उपस्थित लोगों ने समर्थन किया था। इसी की प्रतिक्रिया मे ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री का कहना है कि उनको इस योजना की समझ ही नहीं है।
नेतनयाहू के अतिवादी मंत्रीमण्डल के आने के बाद से अवैध ज़ायोनी शासन में ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किये जा रहे हैं। वहां पर हर हफ्ते नेतनयाहू और उनके मंत्रीमण्डल की ओर से पेश की जाने वाली न्यायिक सुधार योजना का विरोध किया जाता है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए