Oct ११, २०२३ १३:२० Asia/Kolkata
  • अमरीका को हिज़्बुल्लाह ने खुली धमकी दे दी, अगर फ़िलिस्तीन में की कार्यवाही तो...

इराक़ के स्वयं सेवी बल हिज़्बुल्लाह ने सचेत किया है कि अगर अमरीका ने फ़िलिस्तीन की झड़पों में हस्तक्षेप किया तो इराक़ में मौजूद अमरीकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।

इराक़ी हिज़्बुल्लाह के महासचिव अबुल हसन अलहमीदावी ने वाशिंग्टन को सचेत करते हुए कहा कि अगर अमरीका ने फ़िलिस्तीन की झड़पों में हस्तक्षेप किया तो इराक़ में मौजूद अमरीकी सैन्य छावनियों को हिज़्बुल्लाह निशाना बनाएगा।

उन्होंने फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं की मदद के बारे में कहा कि धार्मिक ज़िम्मेदारी इस बात का तक़ाज़ा करती है कि मुसलमानों, ग़ज़्ज़ा के निवासियों और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में रहने वाले सारे लोगों से दुश्मनों के ख़तरों को दूर किया जाए।  

इराक़ी हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने अमरीका को ख़बरदार किया कि अगर इस जंग में हस्तक्षेप किया तो हमारी मिसाइलें, ड्रोन और विशेष सैन्य दस्ता अमरीकी छावनियों और उसके हितों को पूरी तरह से निशाना बनाने की पूरी तरह से तैयार है।

उनका कहना था कि अमरीका के हस्तक्षेप की स्थिति में इस्राईल और उसके पिट्ठुओं के ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।  (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स