Oct १६, २०२३ १८:३२ Asia/Kolkata
  • ईरान का बड़ा बयान, इस्राईल ने जो किया उसका जवाब मिला

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने विश्व समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है कि क्या फ़िलिस्तीनी मानवाधिकार में शामिल हैं या नहीं?

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग मानवाधिकारों की रक्षा का दावा करते हैं और जो दबाव डालकर अपने राजनीतिक लक्ष्य हासिल करते हैं, उन्होंने आज ग़ज़्ज़ा और फ़िलिस्तीनी जनता के उत्पीड़न पर अपनी आंखें बंद कर ली हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हालिया दिनों में हम स्वाभिमानी लोगों का प्रतिरोध देख रहे हैं जिनका फ़िलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा में 1000 साल का इतिहास है और इन दिनों ज़ायोनी अपराधों का 70 वर्षों से अधिक का इतिहास ख़ुद को दोहरा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी दुनिया में सबसे उत्पीड़ित राष्ट्र हैं और हम ग़ज़्ज़ा के पीड़ित बच्चों के खून से लथपथ चेहरों से उनके साहस और उत्पीड़न की चीख सुन रहे हैं और देख रहे हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी ने ग़ज़्ज़ा की दर्दनाक तस्वीरें दिखाते हुए पूछा कि क्या मानवाधिकारों में फ़िलिस्तीन भी शामिल है?

ग़ज़्ज़ा की हालिया घटनाओं के बारे में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जो हुआ वह ज़ायोनी शासन के कार्यों के जवाब में फिलिस्तीनी आंदोलनों की कार्रवाई है और ईरानी सैन्यकर्मियों को भेजने का दावा झूठा है। उन्होंने बल दिया कि अमेरिकी सरकार को ज़ायोनी शासन के अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स