इराक़ में अमरीका का हवाई हमला
(last modified Wed, 24 Jan 2024 05:45:13 GMT )
Jan २४, २०२४ ११:१५ Asia/Kolkata
  • इराक़ में अमरीका का हवाई हमला

समाचारिक सूत्रों ने इराक़ में इस्लामी प्रतिरोध के ठिकानों पर अमरीकी हमले की सूचना दी है।

अमरीकी युद्धक विमानों ने बुधवार को प्रातः इराक़ में हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर हमले किये।  इराकी सूत्रों के अनुसार जार्डन से मिलने वाली ईरान की सीमा के निकट स्थित सैन्य कालेज को हमले का निशाना बनाया गया

अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी इराक़ के अलअंबार और बाबिल प्रांतों के अलक़ाएम और जरफुन्नस्र नगरों में इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के कुछ ठिकानों पर अमरीकी युद्धक विमानों ने हमले किये। 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार पश्चिमी इराक़ में कुछ स्थानों पर भीषण विस्फोट की आवाज़ें सुनाई दीं।  कुछ सूत्रों के अनुसार जरफुन्नस्र में कम से कम 5 भीषण विस्फोटो की आवाज़ें सुनाई दीं।  इसी बीच एक अमरीकी अधिकारी ने अलजज़ीरा टीवी चैनेल पर बताया है कि उनके देश के युद्धक विमानों ने पश्चिमी इराक़ में कुछ ठिकानों पर हमले किये हैं। 

अलजज़ीरा टीवी चैनेल ने इसी अमरीकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि यह हमले, इराक़ में अमरीकी सैन्य छावनियों पर किये जाने वाले ताज़ा हमलों के जवाब में हैं।  इराक़ी संचार माध्यमों के अनुसार अलक़ाएम नगर में कुछ स्थानों पर अमरीकी युद्धक विमानों ने हमले किये हैं।  अलक़ाएम नगर में किये जाने वाले हमलों में हश्दुश्शाबी के दो सदस्य शहीद हो गए।

उधर अमरीकी अधिकारी कहते हैं कि यह हमले, एनुल असद छावनी पर किये गए बैलेस्टिक मिसाइलों के आक्रमण के जवाब में हैं जिसमें कई अमरीकी सैनिक घायल हो गए थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स