अमरीका और ब्रिटेन का यमन पर हमला, यमनी पीछे हटने को नहीं तैयार
उत्तरी यमन पर अमरीका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने हमला किया है।
समाचारिक सूत्रों के अनुसार अमरीका तथा ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने उत्तरी यमन के सअदा प्रांत पर हमले किये।
ब्रिटेन और अमरीका के गठबंधन ने सअदा में दो चरणों में कल हवाई हमले किये। इर्ना ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार की शाम, अत्ताएफ़, अलकतीब और अलजबाना क्षेत्रों पर यह ताज़ा हमले हुए हैं। अमरीका और ब्रिटेन ने 11 जनवरी से यमन के विरुद्ध हमले आरंभ कर रखे हैं। अपने इन हमलों का आधार उसने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को बनाया है।
हालांकि यमन की ओर से यह बात कई बार कही जा चुकी हैं कि जबतक ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमले रुक नहीं जाते उस समय तक वह लाल सागर में अवैध ज़ायोनी शासन की ओर जाने वाले जहाज़ों को रोकता रहेगा। इसी के साथ यमन की सेना ने घोषणा कर रखी है कि लाल सागर में सारे ही जहाज़ों के लिए कोई रोक नहीं है किंतु इस्राईल की ओर जाने वाले हर जहाज़ को लक्ष्य बनाया जाएगा।
याद रहे कि इससे पहले लाल सागर में यमनी सैन्य बलों केी सफलतापूर्वक कार्यवाही के बाद, एक ब्रिटिश युद्धपोत को इस क्षेत्र से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा था। इस बारे में एक यमनी अधिकारी ने कहा कि इस तरह के सभी विदेशी युद्धपोतों को इस क्षेत्र से निकलने पर मजबूर कर दिया जाएगा।
यमन की एसपीसी के सदस्य मोहम्मद अली अलहौसी ने गुरुवार को एक बार फिर दोहराया था कि ग़ज़ा युद्ध में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में अमरीका, इस्राईल और ब्रिटेन के जहाज़ों के ख़िलाफ़ ऑप्रेशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताक़त हमें ऐसा करने से नहीं रोक सकती।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए