सहायता लेने के लिए लाइन में खड़े फ़िलिस्तीनियों पर एक बार फिर ज़ायोनी सैनिकों ने फ़ायरिंग कर दी
ज़ायोनी सैनिकों ने एक बार फिर सहायता सामग्री लेने के लिए लाइन में खड़े फ़िलिस्तीनियों पर गोलियां बरसा दीं।
अल-मयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार को ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में मानवीय सहायता लेने का इंतज़ार करने वालों पर ज़ायोनी सैनिकों ने फ़ायरिंग कर दी, जिसमें कई लोग ज़ख़्मी हो गए।
इससे पहले भी कई बार ज़ायोनी सैनिकों ने यह अपराध किया है और पिछले हफ़्ते सहायता प्राप्त करने के लिए लाइन में लगे फ़िलिस्तीनियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कम से कम 115 लोगों का नरसंहार कर दिया था।
इस घटना की दुनिया भर में व्यापक आलोचना हुई थी, लेकिन फिर भी ज़ायोनी सेना लगातार इस तरह के अपराधों को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रही है।
इस बीच, ज़ायोनी सेना ने एक बार फिर ग़ज़ा पट्टी पर अपने हवाई हमलों में वृद्धि कर दी है। मंगलवार को ज़ायोनी लड़ाकू विमानों ने मध्य ग़ज़ा स्थित अल-नसीरात कैम्प पर बम बरसाए।
आवासीय इलाक़ों पर ज़ायोनी सेना की बमबारी में कई फ़िलिस्तीनी नागरिक शहीद और ज़ख़्मी हो गए। msm