जब तक वहाबियत पर नकेल नहीं, आतंकवाद का अंत नहीं, रबीई
इराक़ के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि जब तक वहाबियत पर लगाम नहीं कसी जाएगी तब तक दुनिया से आतंकवाद का अंत नहीं हो सकता।
मुवफ्फक़ुर्रबीई ने गुरुवार को इर्ना से एक वार्ता में कहा कि विश्व समुदाय जब तक भ्रष्ट और अभिशप्त वहाबी विचाराधारा पर नकेल नहीं कसता तब तक दुनिया से आतंकवाद के अंत की आशा नहीं रखी जा सकती।
इराक के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि आतंकवाद, राजनीतिक, आर्थिक या सुरक्षा संबंधी संकटों का परिणाम है तो वह बहुत बड़ी गलत फहमी में है क्योंकि आतंकवाद, वहाबी विचारा का परिणाम है।
इराक के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वर्तमान सांसद ने कहा कि बोको हराम, अलक़ाएदा, नाइन इलेवन के ज़िम्मेदार, दाइश, अन्नुस्रा फ्रंट और विश्व के अन्य आतंकवादी संगठन, सब के सब वहाबियत नामक वायरस से ग्रस्त हैं जो इन्सान के दिमाग को प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद, युरोप, एेशिया और अफ्रीका में नये क्षेत्रों में प्रकट होगा और आतंकवादी हमलों के लिए नयी नयी शैलियों का प्रयोग करेगा और इन हमलों में यह ज़रूरी नहीं होगा कि आतंकवादी हमेशा बम विस्फोटों और आम हथियारों का प्रयोग करें बल्कि इस बात की भी आशंका है कि यह आतंकवादी आम तबाही फैलाने वाले हथियारों को भी आम जनता के जनसंहार के लिए प्रयोग करें। (Q.A.)