इराक़ी सेना शीघ्र ही कर सकती है मूसिल की आज़ादी की घोषणा
Nov २०, २०१६ २२:२५ Asia/Kolkata
इराक़ी राष्ट्रपति ने कहा है कि इराक़ी सेना तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के गढ़ मूसिल को आज़ाद कराने के बहुत निकट पहुंच गई है।
इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने 17 अक्तूबर को मूसिल की आज़ादी के लिए अभियान शुरू किया था जो सफलतापूर्वक जारी है।
इराक़ी राष्ट्रपति फ़वाद मासूम ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा, इराक़ी सुरक्षा बल केवल इराक़ी जनता के हितों की रक्षा नहीं कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्रीय और विश्व भर के लोगों के हितों की रक्षा कर रहे हैं। यही कारण है कि आज दुनिया उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रही है।
मासूम का कहना था कि इराक़ी सैनिकों ने दाइश के पराजित कर दिया है और थोड़े से वक़्त में इराक़ के महत्वपूर्ण इलाक़ों से आतंकवादियों का सफ़ाया कर दिया। msm