दाइश के ख़िलाफ़ इराक़ी फ़ौजियों का बड़ा ऑप्रेशन, अनोखे तरीक़े से दाइशियों को बनाया शिकार
(last modified Wed, 24 Mar 2021 12:22:42 GMT )
Mar २४, २०२१ १७:५२ Asia/Kolkata
  • दाइश के ख़िलाफ़ इराक़ी फ़ौजियों का बड़ा ऑप्रेशन, अनोखे तरीक़े से दाइशियों को बनाया शिकार

मूसिल के दक्षिणी इलाक़ों को आतंकियों से साफ़ करने के बड़े ऑप्रेशन में 27 दाइशी ढेर हुए।

इराक़ी प्रधान मंत्री के सैन्य मामलों के प्रवक्ता ने मूसिल शहर के दक्षिणी इलाक़ों से दाइश के सफ़ाए के सबसे बड़े ऑप्रेशन के अंजाम को पहुंचने की ख़बर दी। यहया रसूल ने बुधवार को एक बयान में “अलअसदुल मुतअहहिब” सैन्य ऑप्रेशन के बारे में बताया जो मूसिल के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी इलाक़े “मख़मूर” में अंजाम दिया गया। इस बयान में आया है कि यह ऑप्रेशन 9 मार्च 2021 को प्रधान मंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी और इराक़ के आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष संगठन की निगरानी में शुरू हुआ, जिसका लक्ष्य दाइश के आतंकियों का पीछा करना था। यह ऑप्रेशन दो हफ़्ते तक चला। इस बयान के मुताबिक़, यह ऑप्रेशन इंटेलिजेन्स और कार्यवाही की शैली की नज़र से अभूतपूर्व था। इस ऑप्रेशन में स्नाइपर उन इलाक़ों में जहाँ कार नहीं जा सकती थी, पहाड़ों और गुफाओं के प्रवेश और निकास पर दूर से नज़र रखे हुए थे और उन्होंने इस दौरान बड़ी तादाद में दाइश के आतंकियों को ढेर कर दिया।

 

इसी तरह दाइश के ख़िलाफ़ गठबंधन के फ़ाइटर जेट और इराक़ी वायसेना ने ऑप्रेशन को एस्कॉर्ट किया और 312 हवाई हमले हुए, जिनमें आतंकियों के नियंत्रण वाली 120 गुफाएं, मोर्चे और ठिकाने तबाह हुए और जिस वक़्त दाइश के तत्वों ने फ़रार करने की कोशिश की, उनका स्नाइपरों ने शिकार कर लिया। इस बयान में आया हैः “अलअसदुल मुतअहहिब” ऑप्रेशन में कम से कम 27 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन मारे गए उन आतंकियों की सही तादाद का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है जो बमबारी में मलबे में दब गए। मूसिल शहर 9 जनवरी 2017 को दाइश के आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद हुआ, लेकिन बचे खुचे तत्व छोटे-छोटे गुटों में विनाशकारी गतिविधियां कर रहे हैं।(MAQ/N)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स