Mar २३, २०२४ ११:३८ Asia/Kolkata
  • मास्को में बड़ा आतंकवादी हमला करने वाला दाइश कौन सा दाइश है?

दाइश ने मास्को आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है। इस पर ईरानी पत्रकार मुर्तज़ा ग़रक़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में दाइश के गठन में अमरीका और इस्राईल की भूमिका को उजागर किया है।

Image Caption

 

मुर्तज़ा ग़रक़ी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा हैः दाइश ने औपचारिक रूप से मास्को आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है। यह वही आतंकवादी गुट है, जो यूक्रेन में रूस के ख़िलाफ़ लड़ रहा है। यह वही आतंकवादी गुट है, जिसके घायलों का इस्राईल में इलाज होता है और जिसके आतंकवादी सीआईए के पैसे से लीबिया में ट्रेनिंग लेते हैं।

ग़ौरतलब है कि दाइश के आतंकवादियों ने शुक्रवार की रात मास्को के निकट एक कंसर्ट हॉल पर हमला करके कम से कम 60 लोगों का नरसंहार कर दिया।

ईरान समेत कई देशों ने इस हमले की निंदा की है। msm

टैग्स