आस्ताना शांतिवार्ता में भाग नहीं लेंगेः सीरिया आतंकी गुट
(last modified Tue, 03 Jan 2017 10:15:54 GMT )
Jan ०३, २०१७ १५:४५ Asia/Kolkata
  • आस्ताना शांतिवार्ता में भाग नहीं लेंगेः सीरिया आतंकी गुट

तथाकथित फ़्री सीरियन आर्मी और उससे जुड़े आतंकी गुटों ने घोषणा की है कि सीरिया के बारे में आस्ताना में होने वाली बैठक में वे भाग नहीं लेंगे।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार तथाकथित फ़्री सीरियन आर्मी की ओर से जारी बयान में सीरियाई सरकार के साथ शांति वार्ता रद्द करने का फैसला किया गया है।  सीरिया में आतंकी गतिविधियां करने वाले कई आतंकी गुटों का कहना है कि वे  क़ज़ाक़िस्तान के अस्ताना में होने जा रही शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं। विद्रोहियों का कहना है कि जबतक विदेशी गुट पीछे नहीं हटते उस समय तक वे उस शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगे जिसपर तुर्की और रूस में पहले से सहमति बन चुकी है।

विद्रोहियों ने कहा है कि लगातार बिगड़ रही स्थिति और सीमा संघर्ष विराम के निरंतर उल्लंघन के कारण हम संघर्षविराम समझौते का पूर्ण क्रियान्वयन होने पर ही वार्ता के लिए तैयार होंगे।

हालांकि सीरिया सरकार ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के आतंकी गुटों के आरोपों को ख़ारिज किया है।  

टैग्स