यमन, सऊदी हेलीकाप्टर गिर कर तबाह
यमन की सेना ने मआरिब प्रांत में सऊदी अरब के हमलावर एक हेलीकाप्टर को मार गिराया जिसमें कम से कम 13 सऊदी एजेन्ट मारे गये।
तसनीम न्यूज़ एजेन्सी मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब का यह हेलीकाप्टर मआरिब प्रांत में यमनियों के कैंप के ऊपर उड़ान भर रहा था कि एक मीज़ाइल मार कर इसे गिरा दिया गया।
इस हेलीकाप्टर में फ़ार्स की खाड़ी के तटवर्ती कुछ अरब देशों के कुछ अधिकारी और सैनिक सवार थे।
यमन के अलमसीरा टीवी चैनल ने भी रिपोर्ट दी है कि यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों की टैंक यूनिट ने दक्षिणी सऊदी अरब के जीज़ान क्षेत्र के दो इलाक़ों में सऊदी अरब के सैनिकों के ठिकाने पर हमला किया।
यह भी पढ़ें और सुनें: यमन पर हमले का लक्ष्य, यमनी जनता की जान बचाना हैः सऊदी अरब!
यमनी सेना ने इसी प्रकार सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्र असीर में एक बुल्डोज़र को मीज़ाइल हमले से तबाह कर दिया।
यमन पर सऊदी अरब और उसके घटकों के भीषण हमलों और दसियों हज़ार लोगों के मारे जाने के बाद भी यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी अरब और उसके एजेन्टों के ठिकानों पर अपने हमले जारी रखे हैं और ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे हैं। (AK)