यमनी फ़ोर्सेज़ की जवाबी कार्यवाही में सऊदी सेना का हुआ जानी-माली नुक़सान
(last modified Thu, 04 May 2017 12:45:02 GMT )
May ०४, २०१७ १८:१५ Asia/Kolkata
  • यमनी फ़ोर्सेज़ की जवाबी कार्यवाही में सऊदी सेना का हुआ जानी-माली नुक़सान

यमन पर सऊदी अरब के हमले जारी हैं। सऊदी अरब के हमलों के जवाब में यमनी सेना व स्वयंसेवी बल ने एक बार फिर दक्षिणी सऊदी अरब में सऊदी सेना की छावनियों को निशाना बनाया।

अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, यमनी सेना व स्वयंसेवी बल ने दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान और जीज़ान इलाक़ों में सऊदी सेना की चौकियों को तोपख़ानों से निशाना बनाया, जिसमें सऊदी सेना को जानी-माली क्षति पहुंची।

इस रिपोर्ट के अनुसार, यमनी तोपख़ानों ने नजरान में अलख़ज़रा पास के निकट ज़ूर-ऐन छावनी को निशाना बनाया, जिसमें कई सऊदी सैनिक मारे गए और घायल हुए।

यमनी फ़ोर्सेज़ ने इसी तरह जीज़ान में अलमसफ़ूफ़ा इलाक़े में उस स्थान को निशाना बनाया जहां सऊदी सैनिक इकट्ठा थे।

इस बीच यमन में कुछ इंटरनेट वेबसाइटों के हवाले से आयी रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी यमन के तइज़ प्रांत के नाबेज़ा इलाक़े में यमनी फ़ोर्सेज़ ने तोपख़ानों से कार्यवाही की, जिसमें सऊदी अरब के कई किराए के सैनिक मारे गए।

यमनी फ़ोर्सेज़ ने ये कार्यवाहियां सऊदी युद्धक विमानों के हमलों के जवाब में कीं।

अतिक्रमणकारी सऊदी युद्धक विमानों ने बुधवार को यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत तइज़, उत्तरी प्रांत सअदा, पश्चिमोत्तरी प्रात हज्जा पर दसियों बार बमबारी की, जिसमें यमन की निहत्थी जनता निशाना बनी। इसी प्रकार सऊदी युद्धक विमानों ने हज्जा प्रांत के हरज़, मीदा और अबस शहरों पर कई बार बमबारी की।

ग़ौरतलब है कि आले सऊद शासन यमन पर मार्च 2015 से हमले कर रहा है, जिसमें कम से कम 12000 बेगुनाह यमनी नागरिक हताहत हुए हैं। (MAQ/N)

 

 

टैग्स