मूसिल, इराक़ी सेना की सफलता जारी
(last modified Wed, 10 May 2017 10:18:45 GMT )
May १०, २०१७ १५:४८ Asia/Kolkata
  • मूसिल, इराक़ी सेना की सफलता जारी

इराक़ी सेना ने पश्चिमी मूसिल के मआमिल और सनाआ शुमालिया क्षेत्र में अपनी प्रगति जारी रखते हुए इन दोनों क्षेत्रों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया।

इराक़ की अलफ़ुरात न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट अनुसार नैनवा प्रांत की स्वतंत्र के अभियान के कमान्डर अब्दुल अमीर रशीद यारअल्लाह ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इराक़ में आतंकवाद निरोधक दस्तों ने अलमआमिल और सनाआ शुमालिया क्षेत्रों को स्वत्र करा लिया है और क्षेत्र की इमारतों पर देश का राष्ट्रीय ध्वज लहरा दिया गया है।

इस बयान के आधार पर आतंकवादी गुट दाइश को इस अभियान के दौरान भीषण नुक़सान उठाना पड़ा है। इससे पहले आतंकवाद निरोधक टीम ने पश्चिमी मूसिल के वादिए ओकाब और ख़ानिम सैयद क्षेत्रों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र कराया था।

ज्ञात रहे कि मूसिल का पूर्वी भाग 24 जनवरी 2017 को पूरी तरह आज़ाद हो चुका है। पश्चिमी मूसिल का अभियान 17 अक्तूबर 2016 को शुरु हुआ जिसके सफल होने में अब कुछ ही क़दम का फ़ासला रह गया है। पश्चिमी मूसिल की आज़ादी के अभियान के लंबा खिंचने की बहुत बड़ी वजह इस क्षेत्र में पुराने मुहल्लों की स्थिति के कारण जनसंख्या का अधिक घनत्व होना है। (AK)

टैग्स