इराक़, पश्चिमी मूसिल के कई अन्य क्षेत्र स्वतंत्र
(last modified Thu, 25 May 2017 12:41:24 GMT )
May २५, २०१७ १८:११ Asia/Kolkata
  • इराक़, पश्चिमी मूसिल के कई अन्य क्षेत्र स्वतंत्र

इराक़ के स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी ने सीरिया की सीमा के निकट और पश्चिमी मूसिल के कई गांव और एक महत्वपूर्ण राजमार्ग को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना की नवीं ब्रिगेड के कमान्डर समीर दाऊद अलमोहसिन ने कहा है कि स्वयं सेवी बलों ने क़ुब्बा अलवहबी, अरफ़ीअ, अरफ़ीअ अव्वल और अमलीहात नामक गांवों और इसी प्रकार पश्चिमी मूसिल में अदनानिया और बेआज को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।

इराक़ के स्वयं सेवी बलों ने इसी प्रकार नैनवा प्रांत के पश्चिम में तथा सीरिया की सीमा के निकट अलबेआज शहर के पूर्व में स्थित कूजू गांव को स्वतंत्र करा लिया है। इस कार्यवाही में आतंकियों को भारी जानी व माली नुक़सान हुआ और वह क्षेत्र से फ़रार हो गये।

इसी मध्य इराक़ की फ़ेडरल पुलिस के एक कमान्डर ने कहा है कि पश्चिमी मूसिल के प्राचीन भाग के अलमैदान और अलफ़ारूक़ क्षेत्रों में परिवेष्टन का शिकार 200 से अधिक आम लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। (AK)

टैग्स