इराक़, पश्चिमी मूसिल में दाइश का हमला विफल, 30 आतंकी ढेर
पश्चिमी मूसिल में सेना और स्वयं सेवी बलों की प्रगति को रोकने के लिए दाइश के आतंकियों ने हमला किया जिसका सेना ने समय रहते मुंहतोड़ जवाब दिया।
इराक़ के स्वयं सेवी बलों ने पश्चिमी मूसिल के तल ज़लत क्षेत्र में दाइश के आतंकियों के हमले को विफल बना दिया जिसके दौरान दाइश को भारी नुक़सान उठाना पड़ा और दाइश के आतंकी फ़रार होने पर विवश हो गये।
स्वयं सेवी बलों की इस कार्यवाही में दाइश के कम से कम 30 आतंकी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।
इराक़ी सेना ने मूसिल के पश्चिमी भाग की स्वतंत्रता के लिए अभियान 19 फ़रवरी 2017 से आरंभ किया है और यह अभियान अभी जारी है और अपने अंतिम चरण में है।
इराक़ से एक अन्य समाचार यह है कि इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के सुलैमानिया शहर में होने वाले एक धमाके में तीन नागरिक घायल हो गये। (AK)