इराक़ी सैनिकों ने बड़ी होशियारी से मूसिल से फ़रार कर रहे दाइशियों को धर दबोचा
मूसिल से फ़रार करने की कोशिश के दौरान बड़ी संख्या में दाइश के आतंकी धरे गए।
इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने बड़ी संख्या में दाइश के आतंकियों को उस वक़्त धर दबोचा जब वे पश्चिमी मूसिल के बेघर हुए परिवारों के बीच शामिल होकर फ़रार करने की कोशिश में थे।
संवाददाता के अनुसार, इस सफलता में इराक़ी सेना की नवीं टुकड़ी की बक्तरबंद इकाई के जासूसी विभाग की मुस्तैदी तारीफ़ के क़ाबिल है। इस टुकड़ी की जासूसी इकाई ने पहले से दाइश के आतंकियों के नाम, नागरिकता और तस्वीर इकट्ठा कर रखी थी। जिस वक़्त ये आतंकी पश्चिमी मूसिल के बेघर परिवार के सदस्यों के बीच शामिल होकर फ़रार करने की कोशिश में थे कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने इन परिवारों के सहयोग से दाइश के आतंकियों को दबोच लिया और इस तरह दाइश के आतंकी पश्चिमी मूसिल से फ़रार नहीं कर सके।
ग़ौरतलब है कि इराक़ी फ़ोर्सेज़ मूसिल की आज़ादी के बाद इस शहर के पुराने भाग को दाइश के बचे हुए तत्वों से साफ़ करने की कोशिश में हैं।
मूसिल का पूर्वी भाग 24 जनवरी 2017 को दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद हुआ जबकि पश्चिमी मूसिल की आज़ादी की कार्यवाही 19 फ़रवरी को शुरु हुयी और 29 जून को पूरी हो गयी। (MAQ/N)