जीज़ान में सऊदी अरब की कई छावनियां व चौकियां यमनी फ़ोर्सेज़ के हाथ में
(last modified Sat, 29 Jul 2017 01:03:01 GMT )
Jul २९, २०१७ ०६:३३ Asia/Kolkata
  • (फ़ाइल फ़ोटो)
    (फ़ाइल फ़ोटो)

​​​​​​​सऊदी अरब के यमन पर हमले के जवाब में यमनी सैनिकों ने स्वयंसेवी बल अंसारुल्लाह के जियालों की मदद से सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी जीज़ान क्षेत्र में सऊदी फ़ोर्सेज़ को भारी नुक़सान पहुंचाते हुए कई अहम सैन्य छावनियों और चौकियों को अपने नियंत्रण में कर लिया है।

यमन के अरबी भाषी अलमसीरह टीवी चैनल के अनुसार, यमनी फ़ोर्सेज़ ने शुक्रवार को जवाबी कार्यवाही करते हुए सऊदी अरब के जीज़ान क्षेत्र में अलजाबेरी व अलमलहमा सैन्य छावनियों और अलफ़रीज़ा व अलग़ाविया सैन्य चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया। इस रिपोर्ट में निर्धारित संख्या के बिना आया है कि इस कार्यवाही में दर्जनों सऊदी सैनिक या तो मारे गए या घायल हुए।

यमनी फ़ोर्सेज़ ने इसी तरह अंसारुल्लाह के जियालों की मदद से देश के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत तइज़ के मोज़ ज़िले में सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों के कम से कम 5 बक्तर बंद वाहन तबाह कर दिए। (MAQ/N)

 

 

टैग्स