बारेज़ानी की अलगाववादी कार्यवाहियों पर इराक़ी कुर्द अधिकारियों की चेतावनी
(last modified Sat, 30 Sep 2017 11:22:39 GMT )
Sep ३०, २०१७ १६:५२ Asia/Kolkata

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र में जनमत संग्रह आयोजित होने के कुछ ही दिन बाद इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी की ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों के विरुद्ध आलोचनाओं नई लहरें शुरु हो गयी हैं। यह एेसी स्थिति में है कि कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि क्षेत्र में निराशा फैल गयी है।

भारी क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विरोध के बावजूद इराक़ से कुर्दिस्तान के अलग होने के बारे में जनमत संग्रह मसऊद बारेज़ानी के बहुत अधिक आग्रह के बाद 25 सितंबर को आयोजित हुआ। जनमत संग्रह तो आयोजित हो गया किन्तु इराक़ी सरकार की ओर से इस कार्यवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी और इस कार्यवाही को इराक़ी संविधान और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के विरुद्ध बताया गया। 

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र की स्थानीय संसद में तग़ीर पार्टी के सदस्य आदिल अज़ीज़ ने कहा कि मसऊद बारेज़ानी ने क्षेत्र के लोगों को धोखा दिया है और उन्हें गुमराह किया है। इराक़ी संसद में कुर्द सदस्य अली मुहम्मद सालेह ने भी जनमत संग्रह के आयोजन के लिए इराक़ी कुर्दिस्तान के अधिकारियों द्वारा इस्राईली सलाहारों से लाभ उठाए जाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस कार्यवाही ने कुर्दिस्तान क्षेत्र के लोगों को अस्पष्ट मार्ग पर खड़ा कर दिया है।

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के लोग जनमत संग्रह के कुपरिणामों से बुरी तरह चिंतित हैं। कुर्दिस्तान क्षेत्र में सक्रिय बहुत सी विदेशी कंपिनयां कारोबार बंद करके भाग गयी हैं जबकि बग़दाद की अपील पर कुर्दिस्तान ने मिलने वाली सीमाओं को भी क्षेत्रीय देशों ने बंद कर दिया है या बंद की जा रही हैं और बहुत से देशों ने कुर्दिस्तान क्षेत्र में अपनी परियोजनाओं को भी बंद कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, क्षेत्रीय देशों, यूरोप और अमरीका ने भी जनमत संग्रह के आयोजन की मसऊद बारेज़ानी की कार्यवाही को इराक़ी संविधान के विरुद्ध बताया और इन लोगों ने जनमत संग्रह के परिणाम को सिरे से ही ख़ारिज कर दिया है तथा इराक़ की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर बल दिया है।

कुछ राजनैतिक टीकाकार इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्रके जनमत संग्रह को मसऊद बारेज़ानी के राजनैतिक विद्रोह की संज्ञा दे रहे हैं जिसका मुख्य लक्ष्य स्वयं को तथाकथित नायक बताना है। (AK)