मूसिल में पहला शांति मैराथन+ फ़ोटो
(last modified Fri, 01 Dec 2017 10:22:19 GMT )
Dec ०१, २०१७ १५:५२ Asia/Kolkata
  • मूसिल में पहला शांति मैराथन+ फ़ोटो

इराक़ के शहर मूसिल में सैकड़ों लोगों ने शांति मैराथन में हिस्सा लिया है। यह शहर दाइश के क़ब्ज़े से आज़ादी की लड़ाई में बुरी तरह ध्वस्त हो गया था और अब धीरे धीरे वहां ज़िंदगी सामान्य हो रही है और शहर की रौनक़ बहाल हो रही है।

शांति मैराथन का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया गया। इस मैराथन में इराक़ विभिन्न प्रांतों के अलग अलग उम्र के 400 महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। यह मैराथन गुरुवार को हुआ।

मैराथन दौड़ का आरंभ बिंदु उस पुल को निर्धारित किया गया था जो लड़ाई में ध्वस्त हो चुका है।

मूसिल नैनवा प्रांत का केन्द्रीय शहर है। फ़ुरात नदी शहर के बीच से गुज़री है और शहर पूर्वी और पश्चिमी दो भागों में विभाजित है। नदी की वजह से शहर की ख़ुबसूरती को चार चांद लग गए हैं।

मूसिल इराक़ का बहुत ख़ूबसूरत शहर था मगर 10 जून 2014 को आतंकी संगठन दाइश ने इस शहर पर क़ब्ज़ा कर लेने के बाद भारी तबाही मचाई और जब शहर को दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद कराने की लड़ाई शुरू हुई तो इस लड़ाई में भी शहर को बहुत नुक़सान पहुंचा। 9 जुलाई 2017 को शहर आतंकियों के क़ब्ज़े से पूरी तरह आज़ाद हुआ।

 

टैग्स