ब्रसल्ज़ हमले, फैलती तकफ़ीरी विचारधारा का परिणाम
(last modified Wed, 23 Mar 2016 07:42:25 GMT )
Mar २३, २०१६ १३:१२ Asia/Kolkata
  • ब्रसल्ज़ हमले, फैलती तकफ़ीरी विचारधारा का परिणाम

यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन का कहना है कि ब्रस्लज़ में हुए आतंकी हमले, विश्व में फैलती तकफ़ीरी विचारधारा का परिणाम हैं।

अंसारुल्लाह आन्दोलन के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने बेल्जियम की राजधानी में होने वाले आतंकवादी हमलो की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि तकफ़ीरी आतंकवाद पूरे विश्व के लिए ख़तरा है।

उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय को चाहिए कि वह शांति की स्थापना के लिए सब राष्ट्रों को समान दृष्टि से देखे। अंसारुल्लाह के प्रवक्ता का कहना है कि ब्रसल्ज़ में होने वाले विस्फोटों ने सिद्ध कर दिया कि कुछ देश इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि तकफ़ीरी आतंकवाद के माध्यम से अपने हित साधे जाएं।

उन्होंने इसी प्रकार उन देशों से अपने दृष्टिकोणों मे पुनर्विचार करने का आह्वान किया जो तकफ़ीरी आतंकवाद का हर प्रकार से समर्थन कर रहे हैं।

अंसारूल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि इस समय यमन, विशेषकर इसका दक्षिणी क्षेत्र तकफ़ीरी आतंकवाद की बलि चढ़ रहा है।

टैग्स