यमन में शत्रुता रुकने का सुरक्षा परिषद ने किया स्वागत
(last modified Thu, 24 Mar 2016 11:48:31 GMT )
Mar २४, २०१६ १७:१८ Asia/Kolkata
  • यमन में शत्रुता रुकने का सुरक्षा परिषद ने किया स्वागत

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने यमन में शत्रुता समाप्त होने और आगामी अप्रैल में शांति वार्ता के नये चरण के आरंभ होने का स्वागत किया है।

शेनहुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा परिषद ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देश, यमन के संघर्षरत समस्त पक्षों से मांग करते हैं कि वे हिंसा को समाप्त करें और हर उस कार्यवाही से बचें जिससे तनाव पैदा होता हो ताकि शत्रुता को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो।

इस बयान में आया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य समस्त पक्षों से मांग करते हैं कि वे सार्थक रूप से सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार विशेषकर प्रस्ताव क्रमांक 2216 के अनुसार बिना किसी पूर्व शर्त के पूरी सद्भावना से राजनैतिक वार्ता में शामिल हों।

यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत इस्माईल वलद शैख़ ने बुधवार को एक प्रेस कांफ़्रेंस में कहा था कि दस अप्रैल को रात बारह बजे से राष्ट्रीय स्तर पर वार्ता आरंभ होगी और 18 अप्रैल को कुवैत में शांति वार्ता आरंभ होगी। (AK)

टैग्स