रूस ने सीरिया में तैनात किए एस-400 मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम
रूस की सेना ने सीरिया में एस-400 मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम के चार युनिट स्थापित किए हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी की जाने वाली वीडिया क्लिप में सीरिया के लटाकिया प्रांत की हमीमीम हवाई छावनी में मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम की दो युनिट स्थापित होते दिखाई दे रहे हैं।
अन्य दो युनिट सीरिया के तटीय शहर तरतूस में रूस की नौसेना की छावनी को भेजे गए हैं।
यह मिसाइल सिस्टम हवा में मिसाइलों तथा विमानों को सफलता से लक्ष्य बनाने में सक्षम है। यह सिस्टम एक ही समय में 36 लक्ष्यों को निशाना बना सकता है।
हमीमीम छावनी सीरिया में रूस का स्थायी सैनिक ठिकाना है।
दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो का कहना है कि जिस तरह रूस ने मिसाइल ढाल व्यवस्था एस-400 तुर्की को बेची है उसी प्रकार पश्चिमी एशिया के देशों को भी यह मिसाइल ढाल व्यवस्था बेचने की योजना रखता है।