उत्तरी यमन पर सऊदी अरब के हमले जारी, साल के अंत तक सऊदी अरब को धूल चटा देंगे
सऊदी अरब के सैनिकों ने यमन के उत्तरी प्रांत सादा के आवासीय और नागरिक क्षेत्रों पर तोपख़ानों से बमबारी की।
यमन के अलमसीरा टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि सऊदी सैनिकों के इन हमलों में ग़मर के सीमावर्ती शहर के ग़ूर क्षेत्र के कई घर और खेती तबाह हो गयी।
अभी तक यह पता नहीं चल सका कि इन हमलों से कितना नुक़सान हुआ है। दूसरी ओर यमन के एक स्नाइपर ने सऊदी अरब के व्यापक और पाश्विक हमलों के जवाब में सऊदी अरब के दक्षिणी सीमावर्ती शहर जीज़ान में तीन सैनिकों को ढेर कर दिया।
यमन की सबा न्यूज़ एजेन्सी ने रिपोर्ट दी है कि सऊदी अरब के सैनिकों को जीज़ान में दुख़्ख़ान और शबका छावनियों में यमनी स्नाइपर ने निशाना बनाया।
उधर यमन की सशस्त्र सेना के उप प्रवक्ता ने कहा है कि यमन की सेना और स्वयं सेवी बल 2018 तक सऊदी अरब पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर लेंगे।
अज़ीज़ राशिद ने अलआलम टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने विभिन्न मोर्चों पर सऊदी अरब और उसके एजेन्टों को बहुत अधिक नुक़सान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 सऊदी अरब पर रणनैतिक विजय और देश की एयर डिफ़ेंस सिस्टम की मज़बूत का साल है।
उन्होंने सऊदी एजेन्टों को संबोधित करते हुए कहा कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के हौसले बुलंद हैं और यमन पर सऊदी अरब का हमला पूरी तरह विफल हो गया है। (AK)