सीरियाः आतंकवादियों के पास से अब तक 40 टन केमिकल हथियार बरामद किये जा चुके हैं, रूस
(last modified Thu, 22 Mar 2018 10:20:22 GMT )
Mar २२, २०१८ १५:५० Asia/Kolkata
  • सीरियाः आतंकवादियों के पास से अब तक 40 टन केमिकल हथियार बरामद किये जा चुके हैं, रूस

माॅस्को का कहना है कि अब तक जिन स्थलों से आतंकवादी पीछे हटे हैं वहां से 40 टन रासायनिक हथियार बरामद किये जा चुके हैं।

इन्टरफैक्स के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है  कि सीरिया में सक्रिय चरमपंथियों के हाथों से आज़ाद  किये गये इलाक़ों में रासायनिक शस्त्र बनाने के कई छोटे - छोटे कारखाने मिले हैं। 

मास्को ने यह बयान एेसी दशा में दिया है कि जब आतंकवादी और उनके समर्थक पश्चिमी देश, बारम्बार सीरिया की सरकार पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगा चुके हैं। 

अमरीका ने तो एक बार इसी आरोप को बहाना बना कर सीरिया की सैनिक छावनी पर राकेट भी बरसाए थे। 

सीरिया की सरकार ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया है। (Q.A.)

टैग्स