यमनी फ़ोर्सेज़ ने सऊदी छावनी पर फिर बैलिस्टिक मीज़ाईल से कार्यवाही की
(last modified Mon, 02 Apr 2018 00:47:34 GMT )
Apr ०२, २०१८ ०६:१७ Asia/Kolkata
  • यमनी फ़ोर्सेज़ ने सऊदी छावनी पर फिर बैलिस्टिक मीज़ाईल से कार्यवाही की

यमन पर सऊदी अरब के हमलों के जवाब में यमन के स्वयंसेवी बल अंसारुल्लाह की मीज़ाईल ईकाई ने सऊदी सेना की एक छावनी पर बैलिस्टिक मीज़ाईल से कार्यवाही की।

समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, यमनी सेना और स्वयंसेवी बल ने रविवार को बैलिस्टिक मीज़ाईल क़ाहिर एम-2 से सऊदी अरब के दक्षिणी शहर जीज़ान में एक सैन्य छावनी को निशाना बनाया। 

इस रिपोर्ट के अनुसार, जिस छावनी पर यमनी फ़ोर्सेज़ ने मीज़ाईल मारा वह अभी हाल में क़ायम हुयी है। जीज़ान लाल सागर का तटवर्ती शहर है जो सऊदी अरब के दक्षिणी भाग में यमन की सीमा से मिला हुआ है। 

शनिवार को भी यमनी फ़ोर्सेज़ की मीज़ाईल इकाई ने दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान शहर में नेश्नल गार्ड की छावनी पर बैलिस्टिक मीज़ाईल बद्र-1 से कार्यवाही की थी। 

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब ने अमरीका के समर्थन से यमन पर  26 मार्च 2015 को हमले शुरु किए जो अब तक जारी हैं। यमनी फ़ोर्सेज़ अतिक्रमणकारियों के हमले के जवाब में यमन और सऊदी अरब के भीतर आले सऊद शासन की चौकियों व छावनियों को निशाना बनाती हैं। यमनी फ़ोर्सेज़ की जवाबी कार्यवाही में अब तक बड़ी संख्या में सऊदी सैनिक मारे गए हैं। 

यमन की राष्ट्रीय एकता सरकार के मानवाधिकार मंत्रालय के अनुसार, यमन पर सऊदी अरब के जारी हमलों में अब तक बेगुनाह बच्चों और औरतों सहित 10300 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं। इसी तरह सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी में यमन की ढांचागत सुविधाओं का बहुत बड़ा भाग तबाह हो चुका है। (MAQ/N)

टैग्स