सऊदी हमलों में यमन मेें हर दिन छः बच्चे हताहत और घायल होते हैं
(last modified Tue, 29 Mar 2016 17:34:05 GMT )
Mar २९, २०१६ २३:०४ Asia/Kolkata
  • सऊदी हमलों में यमन मेें हर दिन छः बच्चे हताहत और घायल होते हैं

संयुक्त राष्ट्र संघ बाल संस्था यूनिसेफ़ ने कहा है कि यमन में सऊदी हमलों के आरंभ से अब तक प्रतिदिन छः बच्चे हताहत या घायल हुए हैं।

यूनिसेफ़ द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार यमन में 26 मार्च वर्ष 2015 से जारी सऊदी हमलों में अब तक 934 बच्चे शहीद और 1356 घायल हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यमन के लगभग तीन लाख बीस हजार बच्चे गंभीर प्रकार के कुपोषण के शिकार हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमन में सऊदी हमलों के दौरान तीन हज़ार से अधिक नागरिकों के मारे जाने की रिपोर्ट जारी की है लेकिन यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन हमलों में सात हज़ार से अधिक यमनी नागरिक मारे जा चुके हैं।

सऊदी अरब और उसके घटकों ने 26 मार्च वर्ष 2015 से मध्यपूर्व के ग़रीब अरब देश यमन पर हमले शुरू किए थे जिनका उद्देश्य इस देश के पूर्व और भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी को पुनः सत्ता में लाना है। यमन पर सऊदी अरब और उसके घटकों के हमलों के कारण इस देश के 80 प्रतिशत बुनियादी प्रतिष्ठानों तबाह हो गए हैं। (HN)

टैग्स