प्रतिरोध की हर सफलता से पश्चिम की चीख निकल जाती हैः बश्शार असद
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि प्रतिरोध के सैनिकों की हर सफलता के बाद पश्चिमी की चीख़ निकल जाती है।
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती से मुलाक़ात में सीरिया में सैन्य कार्यवाही की आवश्यकता पर आधारित अमरीका की धमकियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया में पश्चिम की हर प्रकार की संभावित कार्यवाही, क्षेत्र में अधिक अस्थिरता और विश्व शांति व सुरक्षा को ख़तरे में डालने के अतिरिक्त कोई अन्य परिणाम नहीं निकलेगा।
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि हालिया दिनों में आतंकवादियों के हितों में रणक्षेत्र के समीकरण को बदलने के उद्देश्य से पश्चिम ने हालिया संदिग्ध हरकत शुरु की है।
बश्शार असद ने कहा कि पूर्वी ग़ोता की स्वतंत्रता के बाद, सीरिया पर हमले पर आधारित कुछ पश्चिमी देशों की धमकियां, झूठ और मनगढंत बातों के आधार पर हैं और इससे एक बार फिर यह सिद्ध हो गया कि उन्होंने सीरिया के साथ युद्ध के लिए जो कुछ सोच रखा था वह विफल हो गया है।
इस मुलाक़ात में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली विलायती ने कहा कि सात साल से सीरियाई राष्ट्र और सरकार के विरुद्ध दसियों देशों की सहायता से युद्ध छेड़ा गया जिसका अमरीका सीधे मार्गदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि न तो आज सीरिया सात वर्ष पहले की तुलना में कमज़ोर हुआ है और न अमरीका सात वर्ष पहले की तुलना में शक्तिशाली हुआ है। (AK)