यमन पर सऊदी अरब का हवाई हमला, 9 औरतें और बच्चे मारे गए
यमन पर सऊदी अरब के हमले में 9 औरतें और बच्चे मारे गए।
यमन के अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सऊदी वायु सेना ने यह हमला यमन के सअदा प्रांत पर किया।
अलआलम के अनुसार, सऊदी फ़ाइटर जेट ने रविवार को उत्तरी यमन के सअदा प्रांत के बाक़िम शहर के अलअशा मोहल्ले में एक घर पर बमबारी की। इस हमले में मरने वाले सबके सब औरतें और बच्चे थे।
उधर सऊदी अरब के हमलों के जवाब में यमनी फ़ोर्सेज़ की स्नाइपर इकाई ने दक्षिणी सऊदी अरब के असीर क्षेत्र में कार्यवाही की जिसमें सऊदी अरब के 3 सैनिक मारे गए।
अलमसीरह टीवी चैनल के हवाले से समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, एक सैन्य सूत्र ने बताया कि यमनी फ़ोर्सेज़ की स्नाइपर इकाई ने असीर क्षेत्र में स्थित रबूआ शहर की अलईरवार छावनी पर कार्यवाही की जिसमें 2 सऊदी सैनिक मारे गए।
रबूआ में ही यमनी फ़ोर्सेज़ की स्नाइपर इकाई के हाथों सऊदी अरब का एक और सैनिक मारा गया।
यमनी सेना और स्वयंसेवी बल अंसारुल्लाह ने सऊदी अरब के जीज़ान क्षेत्र में स्थित तवाल पास में संयुक्त कार्यवाही की जिसमें सऊदी सेना का एक सैन्य वाहन ध्वस्त हुआ। इस कार्यवाही में उस वाहन में सवार सभी मारे गए व घायल हुए।
यमनी सेना और स्वयंसेवी बल ने इसी तरह दक्षिण-पश्चिमी यमन के तइज़ प्रांत के पश्चिम में स्थित वाज़ेइया ज़िले में सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों के क़ब्ज़े से कई चौकियों को आज़ाद करा लिया। (MAQ/N)