मूसिल में दाइश के ख़िलाफ़ अभियान जारी, दाइश की बग़दाद को निशाना बनाने के लिए नई स्ट्रैटिजी
(last modified Tue, 12 Jun 2018 10:21:10 GMT )
Jun १२, २०१८ १५:५१ Asia/Kolkata
  • मूसिल में दाइश के ख़िलाफ़ अभियान जारी, दाइश की बग़दाद को निशाना बनाने के लिए नई स्ट्रैटिजी

पूर्वी मूसिल में इराक़ी सेना ने आतंकियों के ख़िलाफ़ अभियान शुरु किया है।

समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, इराक़ी सेना ने मंगलवार को बताया कि मूसिल के पूर्वी छोर पर शुरू हुए अभियान के दौरान दाइश का एक आतंकी पकड़ा गया।

पिछले कुछ दिनों में इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने मूसिल के विभिन्न इलाक़ों में दाइश के बचे खुचे तत्वों में से कुछ का पता लगाकर उन्हें गिरफ़्तार किया।

इस बीच इराक़ के परिवहन मंत्री बाक़िर जब्र अज़्ज़ुबैदी ने कर्कूक और सामर्रा के आस पास दाइश के ठिकाना बनाने की ओर से सचेत करते हुए बताया कि दाइश की ये गतिविधियां उन लोगों की मदद से हो रही हैं जो उसकी पैसों से मदद करते हैं।

अज़्ज़ुबैदी ने कहा कि दाइश के आतंकी इराक़ के राजनैतिक हालात का दुरुपयोग करते हुए चौबीस घंटा सक्रिय हैं ताकि अपने तत्वों को सीरिया में फ़ुरात नदी के पूर्वी किनारे से सामर्रा और कर्कूक के आस पास के इलाक़े पहुंचाएं और फिर बग़दाद को निशाना बनाएं।(MAQ/N)

 

टैग्स