सऊदी अरब के औद्योगिक शहर पर यमन का मीज़ाइल हमला, कई सऊदी सैनिक हताहत व घायल
(last modified Thu, 09 Aug 2018 04:40:47 GMT )
Aug ०९, २०१८ १०:१० Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब के औद्योगिक शहर पर यमन का मीज़ाइल हमला, कई सऊदी सैनिक हताहत व घायल

यमनी बलों ने सऊदी अरब के जीज़ान शहर पर मीज़ाइल हमला किया है जिसमें इस देश के कई सैनिक हताहत व घायल हुए हैं।

सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी वास ने गुरुवार को बताया कि यमनी सेना के एक मीज़ाइल हमले में जीज़ान शहर में स्थित एक औद्योगिक काॅम्पलैक्स को नुक़सान पहुंचा और एक सऊदी सैनिक हताहत और 11 अन्य घायल हो गए। बुधवार को यमनी बलों ने बद्र-1 मीज़ाइल से जीज़ान के औद्योगिक काॅम्पलैक्स को निशाना बनाया था। यमनी सेना के प्रवक्ता शरफ़ लुक़मान ने इससे पहले कहा था कि जब तक सऊदी अरब व अन्य अतिक्रमणकारी देशों की ओर से यमन का घेराव और इस देश पर हमले जारी रहेंगे तब तक उनके ठिकानों और आर्थिक प्रतिष्ठानों पर यमनी बलों के हमले होते रहेंगे।

 

सऊदी अरब और उसके नेतृत्व वाले गठजोड़ की ओर से यमन की कड़ी घेराबंदी के बावजूद इस देश की सेना और स्वयं सेवी बलों की प्रतिरक्षा क्षमता में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है और वे मीज़ाइल और ड्रोन से भी सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के अहम ठिकानों को निशाना बनाते जा रहे हैं। यमन पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठजोड़ के हमलों में 14 हज़ार से अधिक आम नागरिक मारे जा चुके हैं। (HN)

टैग्स