सीरिया के विदेशमंत्री ने शरणार्थियों से वापसी की अपील की
सीरिया के विदेशमंत्री वलीद अलमुअल्लिम ने कहा कि सीरियाई शरणार्थियों को चाहिए कि वह अपने घरों को लौट आएं।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के विदेशमंत्री वलीद अलमुअल्लिम ने विश्व खाद्य संगठन के डायरेक्टर डेविड बेज़ली से वार्ता में सीरिया की युद्धग्रस्त जनता की सहायता के बारे में सरकार की कार्यवाहियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सीरिया की बश्शार असद सरकार जनता को सुरक्षा प्रदान करने और उनका जीवन स्तर बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
सीरिया के विदेशमंत्री वलीद अलमुअल्लिम ने सीरियाई शरणार्थियों की सहायता के लिए दमिश्क़ सरकार के साथ सहयोग के लिए विश्व खाद्य संगठन के प्रयासों की सराहना भी की।
इस मुलाक़ात में विश्व खाद्य संगठन के डायरेक्टर डेविड बेज़ली ने भी सीरियाई शरणार्थियों की सहायता के लिए दमिश्क़ सरकार के प्रयासों को सराहा और उनके प्रयासों को तेज़ किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
ज्ञात रहे कि सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों को आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र कराए जाने के बाद सीरियाई शरणार्थियों की स्वदेश वापसी का क्रम शुरु हो गया है और सीरिया सरकार इस संबंध में भरपूर सहयोग और मदद कर रही है। (AK)