संयुक्त राष्ट्र की मांगः ख़ाशुक़जी हत्या कांड जांच में शामिल हों अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ
(last modified Wed, 31 Oct 2018 05:31:01 GMT )
Oct ३१, २०१८ ११:०१ Asia/Kolkata
  • संयुक्त राष्ट्र की मांगः ख़ाशुक़जी हत्या कांड जांच में शामिल हों अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ

संयक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार आयुक्त मिचेल बैचलेट ने मांग की है कि सऊदी अरब के वरिष्ठ पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की इस देश के इस्तांबूल स्थित वाणिज्य दूतावास में की गई हत्या के मामले की जांच में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को शामिल किया जाना चाहिए।

बैचलेट ने कहा कि हर प्रकार के राजनैतिक आयामों से बचते हुए स्वतंत्र जांच के लिए अच्छा है कि अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाए और उन्हें साक्ष्यों तथा गवाहों तक पूरी पुहंच हासिल हो।

उन्होंने आगे कहा कि यह पता  लगाना ज़रूरी है कि क्या ख़ाशुक़जी को प्रताड़ित करके मारा गया है और इसमें कौन लिप्त है, इस बात का कोई भी ख़याल नहीं किया जाना चाहिए कि उस अभियुक्त का ओहदा क्या है।

बैचलेट ने कहा कि सऊदी अधिकारी तत्काल यह बताएं कि ख़ाशुक़जी का शव कहां है अब इसमें कोई भी देरी न करें।

दूसरी ओर तुर्की के राष्ट्रपति ने भी कहा कि अब सऊदी अरब बिना कोई देरी किए यह बताए कि ख़ाशुक़जी का शव कहा हैं और उनकी हत्या का आदेश किसने दिया था।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के प्रोसिक्यूटर जनरल इस मामले की जांच के तहत तुर्की पहुंचे जहां उनकी मुलाक़ात तुर्क अधिकारियों से हुई। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि सऊदी प्रोसिक्यूटर जनरल ने जो भी बताया उसमें कुछ भी नया नहीं है।

अर्दोगान ने कहा कि हम इस मामले में आंखें बंद नहीं कर सकते। अर्दोग़ान ने कहा कि इस मामले में आंख बंद करने का मतलब यह है कि हम मानवता के कर्ज़दार बन रहे हैं।

टैग्स