ब्राज़ील का दूतावास स्थानांतरित करने का फैसला निंदनीयः हमास
(last modified Fri, 02 Nov 2018 09:45:36 GMT )
Nov ०२, २०१८ १५:१५ Asia/Kolkata
  • ब्राज़ील का दूतावास स्थानांतरित करने का फैसला निंदनीयः हमास

हमास ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति के उस फैसले का कड़ा विरोध किया है जिसमें उन्होंने ब्राज़ील के दूतावास को तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने की बात कही है।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के प्रवक्ता सामी अबूज़हरी ने जेयर बोलसोनारो के निर्णय की भर्त्सना की है।  सामी अबूज़हरी ने ट्वीट किया है कि ब्राज़ील के राष्ट्रपति का फैसला, अमरीकी अनुसरण को दर्शाता है।

ब्राज़ील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गुरूवार को ट्वीट किया था कि हम ब्राज़ील के दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने जा रहे हैं।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 14 मई 2018 को अमरीकी दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित किया था। 

टैग्स