यमन के सादा प्रांत में सऊदी गठजोड़ के दसियों सैनिक हताहत व घायल
(last modified Wed, 30 Jan 2019 10:06:06 GMT )
Jan ३०, २०१९ १५:३६ Asia/Kolkata
  • यमन के सादा प्रांत में सऊदी गठजोड़ के दसियों सैनिक हताहत व घायल

यमनी सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि उत्तरी यमन के सादा प्रांत में अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन के दसियों सैनिक हताहत व घायल हुए हैं।

अलमसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार यहया सरी ने राज़ेह शहर पर सऊदी गठबंधन के हमले की विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस गठबंधन पर यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के हमले में कम से कम 70 अतिक्रमणकारी सैनिक हताहत व घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सऊदी गठबंधन सादा प्रांत पर क़ब्ज़ा करके यमनी जनता के विरुद्ध खाद्य सामग्री और दवाओं की घेराबंदी को और अधिक कड़ा करना चाहता है लेकन यमनी बलों ने अब तक कई बार इस क्षेत्र पर होने वाले हमलों को विफल बनाया है।

 

एक अन्य समाचार यह है कि सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी गठजोड़ के सैनिकों ने अलहुदैदा नगर में बारूदी सुरंगों और बमों को निष्क्रिय बनाने वाली टीम पर हमला किया है। यह हमला एेसी स्थिति में हुआ है जब उक्त टीम में संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम के सदस्य भी मौजूद थे। राष्ट्र संघ ने अभी इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। (HN)

टैग्स