सीरिया के दूमा इलाक़े में किसी तरह का कोई केमिकल हमला नहीं हुआ थाः विकिलीक्स ने पर्दा उठाया
(last modified Sat, 28 Dec 2019 04:47:43 GMT )
Dec २८, २०१९ १०:१७ Asia/Kolkata
  • सीरिया के दूमा इलाक़े में किसी तरह का कोई केमिकल हमला नहीं हुआ थाः विकिलीक्स ने पर्दा उठाया

राजनैतिक राज़ का पर्दाफ़ाश करने वाली संस्था विकिलीक्स का कहना है कि सीरिया के दूमा इलाक़े में केमिकल हमला सच्चाई नहीं बल्कि एक खेल था।

अप्रैल 2018 में अमरीका और सऊदी अरब सहित कुछ अरब व पश्चिमी देशों ने यह दावा किया था कि सीरियाई सेना ने दूमा इलाक़े में सरकार विरोधी जनता के ख़िलाफ़ केमिकल हथियार इस्तेमाल किए हैं, जिसे विकिलीक्स ने खुला झूट कहा है।

फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, विकिलीक्स के पास कुछ ऐसे दस्तावेज़ मौजूद हैं जिनसे साबित होता है कि पश्चिमी व अरबी मीडिया के दावे के विपरीत, सीरिया के दूमा इलाक़े में किसी तरह का कोई केमिकल हमला नहीं हुआ था।

विकिलीक्स ने रासायनिक हथियार निषेध संगठन ओपीसीडब्लयू के 4 दस्तावेज़ों का पर्दाफ़ाश किया है, जिनसे दूमा में किसी भी तरह के केमिकल हमले का खंडन होता है।

विकिलीक्स का दावा है कि इस संगठन के उच्च अधिकारियों की यह कोशिश रही है कि दूमा में केमिकल हमले के विपरीत सच्चाई को सामने लाने वाली रिपोर्ट सार्वजनिक न होने पाए। (MAQ/N)

टैग्स