तेल की ख़स्ता हालत देखकर सऊदी अरब की हालत हुई ख़राब, तेल के उत्पादन में कटौती का किया एलान
सऊदी अरब ने तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक+ के बीच तेल के उत्पादन में कटौती पर बनी सहमति की समय सीमा से पहले ही उत्पादन में कमी की घोषणा कर दी है।
ग़ौरतलब है कि सोमवार को अमरीका में कच्चे तेल की क़ीमत इतिहास में पहली बार नेगेटिव हो गई थी, जिसके बाद मंगलवार को 1 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने के बाद फिर से वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड का दाम माइनस में पहुंच गया।
कोरोना महामारी के कारण मांग में भारी कमी के कारण, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट में भी दामों में 8.9 फ़ीसदी की गिरावट के साथ तेल की क़ीमत गिरकर 26 डॉलर प्रति बैरल हो गई।
तेल बाज़ार की ख़स्ता हालत को देखते हुए सऊदी अरब ने सहमति की सीमा से पहले ही तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा कर दी है।
ग़ौरतलब है कि ओपेक+ ने मई की शुरूआत से एक करोड़ बैरल प्रति दिन तेल के उत्पादन में कमी का एलान किया था। msm