Jul ०७, २०२० १७:१२ Asia/Kolkata
  • कोरोना वायरस, हज के दौरान काबे को छूने की अनुमति नहीं होगी

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण सऊदी अरब ने जारी वर्ष हज अदा करने के लिए हाजियों की संख्या सीमित कर दिया और इस संबंध में अनेक क़ानून और नियम जारी किए हैं जिनके अनुसार नमाज़ और तवाफ़ के दौरान काबे को छूने की अनुमति नहीं होगी।

ज्ञात रहे कि 5 जुलाई को सऊदी अरब में कोरोना वायरस के 3 हज़ार 580 मामले सामने आए थे जिसके बाद कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2 लाख 9 हज़ार 506 जबकि 58 लोगों के मरने के बाद मरने वालों की संख्या 1 हज़ार 916 हो गयी थी।

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर तौफ़ीक़ रबीआ ने पिछले महीने घोषणा की थी कि जारी वर्ष हाजियों की संख्या को सीमित किया जाएगा, इस बारे में कहा गया था कि हाजियों की संख्या को 10 हज़ार तक सीमित किया जाएगा।

इस कार्यवाही का मक़सद हज को सुरक्षित तरीक़े से अंजाम देने के साथ साथ हाजियों को बचाने के लिए सावधानियों और मेडिकल प्रोटोकाल का ख़याल रखते हुए इस्लामी शिक्षाओं पर कड़ाई से अमल करना है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स