Jul १३, २०२० २१:४१ Asia/Kolkata
  • क्या आपको इस साल हज का मौक़ा मिलेगा, एसएमएस का कीजिए इन्तेज़ार, आज़माइए क़िसमत, 160 देशों के ख़ुश नसीबों को मिल रहा है मौक़ा

सऊदी अरब के हज और उमरा के मंत्रालय ने 160 देशों के नागरिकों की ओर से प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद जारी वर्ष हज के लिए नामों को अंतिम रूप दे दिया।

सोशल वेबसाइट ट्वीटर पर सऊदी अरब की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि हज मंत्रालय ने देश में रहने वाले 160 देशों के नागरिकों को हज के लिए चुन लिया है।

उनका कहना था कि सारे ख़ुश क़िस्मत उम्मीदवारों को एसएमएस द्वारा सूचित किया गया है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय का कहना था कि आवेदनों को हाजियों की रक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित बनाने के लिए सर्वोच्च मापदंड के अनुसार जांचा गया।

हज के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख़ निर्धारित की गयी थी और अच्छे स्वास्थ्य को मूल बिन्दु क़रार दिया गया था।

इस वर्ष हज करने वालों में 70 प्रतिशत का संबंध विदेश से जबकि 30 प्रतिशत सऊदी अरब के ही नागरिक होंगे।

विदेशमंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि 28 ज़ीक़ादा से 12 ज़िलहिज तक किसी ने बिना अनुमति के मिना, मुज़दलेफ़ा और अराफ़ाता में हज के स्थानों में प्रविष्ट होने का प्रयास करेगा उस पर 10 हज़ार सऊदी रियाल का जुर्माना होगा।

बयान में कहा गया है कि अगर किसी ने उल्लंघन दोहराया तो उस पर जुर्माना भी दुगना होगा।

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय का कहना है कि पवित्र स्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि क़ानून तोड़ने वाले को रोककर उन पर जुर्माना लगाया जाए। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स