तुर्की में भूकंप से कई लोगों की मौत
तुर्की में शुक्रवार को भीषण भूकंप आया है जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7 डिग्री बताई जा रही है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार यह भूकंप स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार को 14ः51 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। इस भूकंप से इज़मीर शहर की कई इमारतें ढह गईं। बताया जा रहा है कि मलबे में लोगों के दबे होने का भी अंदेशा है। अभी तक कम से कम 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शह में भी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें अगल-अलग शहरों में काम कर रही हैं। इज़मीर के महापौर का कहना है कि भूकंप के कारण कम से कम 20 इमारतें ध्वस्त हो गईं।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र ग्रीस के नोन कार्लोवसियन शहर के उत्तर-पूर्व में 14 किलोमीटर की दूरी पर था। जमीन से कम गहराई पर इस भूकंप का केंद्र होने के कारण इसके तेज झटके महसूस किए गए।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस देश के आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख से भूकंप प्रभावितों की तत्काल सहायता का आदेश दिया है।