इज़मीर के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 58 हो गई
(last modified Sun, 01 Nov 2020 13:33:22 GMT )
Nov ०१, २०२० १९:०३ Asia/Kolkata
  • इज़मीर के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 58 हो गई

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इज़मीर प्रांत में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 58 हो गई है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि भूकंप के तीसरे दिन भी मलबे में दबे हुए संभावित लोगों की तलाश और बचाव का काम जारी है और अब तक 100 से अधिक लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। तुर्क स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भूकंप प्रभावित इलाक़ों के लगभग 90 प्रतिशत घर रहने योग्य नहीं रह गए हैं और इन इलाक़ों के लोगों को अस्थायी रूप से कैम्पों में और तम्बुओं में रखा गया है।

 

तुर्की के उपराष्ट्रपति फ़वाद ओकताइ ने बताया है कि भूकंप से सबसे ज़्यादा नुक़सान बायराकुली इलाक़े में हुआ है। उन्होंने कहा कि भूकंप को 72 घंटे गुज़र जाने के बाद भी मलबे के नीचे लोगों के ज़िंदा होने की संभावना बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी बचाव दल अपनी पूरी ताक़त व क्षमता के साथ काम जारी रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दो बज कर 51 मिनट पर तुर्की के इज़मीर प्रांत में 6.6 मैगनीट्यूड का भूकंप आया था जिससे बहुत अधिक जानी व माली नुक़सान हुआ है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स