क्यों नहीं सफल हो पा रही है यमन शांति वार्ता ?
(last modified Tue, 26 Apr 2016 09:37:12 GMT )
Apr २६, २०१६ १५:०७ Asia/Kolkata
  • क्यों नहीं सफल हो पा रही है यमन शांति वार्ता ?

सुरक्षा परिषद ने कहा है कि अगर यमन के सुरक्षा ढांचे की कुवैत शांति वार्ता में सही तरह समीक्षा न की गई तो आतंकवादी गुट इसे अपने हमले तेज़ करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।

प्रेस टीवी के अनुसार, सुरक्षा परिषद ने यमन की सुरक्षा स्थिति के बारे में सचेत करते हुए यमन की जनता और सभी दलों से एकजुट होने की अपील की है।

इसके अलावा कुवैत में रविवार की रात यमन शांति वार्ता के स्थगित होने के बाद यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन और यमन की जनसमिति के वार्ताकारों ने सोमवार की रात सनआ में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों के राजदूतों से मुलाक़ात की।

यमन की जन कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी और अंसारुल्लाह, उस वक़्त तक यमन शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगे जब तक इस देश पर सऊदी अरब का अतिक्रमण पूरी तरह नहीं रुक जाता।

ज्ञात रहे 21 अप्रैल को कुवैत में यमन शांति वार्ता कुछ दिनों के विलंब से शुरु हुयी किन्तु सऊदी अरब की ओर से यमन पर जारी अतिक्रमण के कारण इस वार्ता की सफलता की ओर से गहरी अनिश्चित्ता पायी जाती है।

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सऊदी अरब और इराक़ में आतंकवादी गुटों के हमले तेज़ होने के बारे में सचेत किया है। सुरक्षा परिषद ने एक विज्ञप्ति में सऊदी अरब और इराक़ में आतंकवादी गुटों दाइश व अलक़ाएदा के हमले तेज़ होने के संबंध में चिंता जतायी और

(MAQ/N)

टैग्स