इराक़ की संसद में इस देश से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की समीक्षा
(last modified Sun, 27 Dec 2020 12:06:09 GMT )
Dec २७, २०२० १७:३६ Asia/Kolkata
  • इराक़ की संसद में इस देश से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की समीक्षा

इराक़ के एक सांसद ने इस देश से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन के बारे में संसद में समीक्षा के फ़ैसले की सूचना दी है।

इराक़ की संसद में अलफ़त्ह गठबंधन के एक सदस्य "नासिर तुर्की" ने बताया है कि संसद ने फ़ैसला लिया है कि देश से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की समय सीमा की समीक्षा की जाएगी। अलमालूमा वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इराक़ से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की योजना की समय सीमा की संसद फिर समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि इराक़ की सरकार के लिए यह उचित होगा कि शहीद कमांडरों और अधिकांश सांसदों के सम्मान के उद्देश्य से देश से अमरीकी सैनिकों को निकाल बाहर करने की समय सीमा के मुद्दे को जितनी जल्दी हो सके निपटा दे।

 

इराक़ के इस सांसद ने बल दिया कि देश से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की योजना को स्पष्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है और देश के प्रधानमंत्री को, इराक़ से अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति के विरोध का सम्मान करना चाहिए। इसी संदर्भ में "असाएबे अहले हक़" आन्दोलन के महासचिव शैख क़ैस अलख़ज़अली ने शनिवार को कहा था कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालना प्रतिरोधकर्ता गुटों का हक़ है।

 

ज्ञात रहे कि पिछले महीने जनवरी में अमरीका के आतंकी सैनिकों ने आईआरजीसी जनरल क़ासिम सुलैमानी और अबू महदी अलमुहंदिस पर हमला करके शहीद कर दिया था। इस अपराध के बाद इराक़ की संसद ने इस देश से अमरीकी सैनिकों को निकाल बाहर करने का बिल पास किया था।

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स