इराक़ में भीषण धमाका, अमेरिकी सैन्य अड्डे पर भी रॉकेट से हमला
(last modified Thu, 15 Apr 2021 03:10:22 GMT )
Apr १५, २०२१ ०८:४० Asia/Kolkata
  • इराक़ में भीषण धमाका, अमेरिकी सैन्य अड्डे पर भी रॉकेट से हमला

इराक़ के कुर्दिस्तान प्रांत के अरबील एयरपोर्ट पर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट से हमला हुआ है।

साबेरीन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के कुर्दिस्तान प्रांत के अरबील में एक भीषण धमाका हुआ है और साथ ही अरबील एयरपोर्ट पर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर एक रॉकेट भी आकर लगा है। समाचार चैनल अलजज़ीरा ने भी इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस धमाके के बाद अरबील में मौजूद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और सैन्य अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल है। अरबील एयरपोर्ट और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, धमाके के तुरंत बाद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर धुएं के काले बादल छा गए। एक इराक़ी पत्रकार ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कम से कम एक रॉकेट फायर किए जाने की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी बहुत सी वीडियोज़ वायरल हो रही हैं जिनमें अमेरिकी सैन्य अड्डे से काले धुएं के बादल उठते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि अरबील एयरपोर्ट वास्तव में अमेरिका के विस्फोटक पदार्थों का मुख्य भंडार माना जाता है। इस बीच अमेरिकी युद्ध मंत्रालय पेंटागन से संबंधित एक सैन्य अधिकारी ने भी अरबील सैन्य अड्डे पर हमले की ख़बर की पुष्टि करते हुए इस बात को स्वीकार किया है कि रॉकेट हमले के नतीजे में बड़े पैमाने पर आग लगी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स