इराक़ में अमेरिका के सैनिकों के क़ाफ़ले पर ताबड़तोड़ कई हमले
इराक़ के बसरा प्रांत में अमेरिका के आतंकी सैनिकों के काफ़ले पर एक बार और हमला हुआ है।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के बसरा प्रांत में अमेरिकी सैनिकों के काफ़ले के रास्ते में एक ज़ोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में होने वाले जानी और माली नुक़सान के बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। साथ ही अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी भी किसी संगठन या व्यक्ति ने स्वीकार नहीं किया है। ग़ौरतलब है कि इराक़ में पिछले 24 घंटों के भीतर अमेरिकी आतंकी सैनिकों के तीन काफ़लों पर हमला हुआ है। अमेरिकी आतंकी सैनिकों के काफ़ले को निशाना बनाकार पहला हमला बग़दाद के अस्समावा रोड पर किया गया जबकि दूसरा हमला दिवानिया प्रांत में हुआ और तीसरा बम धमाका बाबिल के हिल्ला रोड पर हुआ।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों के दौरान अमेरिका के सशस्त्र काफ़लों पर इस तरह के हमले होते रहे हैं। अमेरिका के आतंकी सैनिकों पर होने वाले यह हमले ऐसा समय में हो रहे हैं कि जब इराक़ी संसद आईआरजीसी की क़ुद्स फोर्स के कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी और हश्दुश्शाबी के उप कमांडर अबू मेहदी अलमोहन्दिस की शहादत के बाद इराक़ में मौजूद अमेरिकी आतंकी सैनिकों की पूर्ण निकासी का बिल पारित कर चुकी है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए