पाकिस्तान की नैश्नल असेंब्ली की बैठक में हंगामा, अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों पर प्रतिबंध
(last modified Wed, 16 Jun 2021 12:40:20 GMT )
Jun १६, २०२१ १८:१० Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान की नैश्नल असेंब्ली की बैठक में हंगामा, अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों पर प्रतिबंध

पाकिस्तान में नेशनल असेंब्ली के स्पीकर असद क़ैसर ने बैठक में हंगामा और अपशब्दों तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सदस्यों पर सदन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तान की संसद की ओर से जारी बयान के अनुसार स्पीकर असद क़ैसर ने सदन में हंगामा करने वाले सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इन लोगों के संसद के परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।  बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध, अगले आदेश तक जारी रहेगा।

मंगलवार को पाकिस्तान की राष्ट्रीय संसद में विपक्ष के नेता तथा मुस्लिम लीग के प्रमुख शहबाज़ शरीफ़ के बजट भाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर से शोर-शराबा किया गया और विपक्ष ने भी इसमें जमकर हिस्सा लिया।

हंगामे के दौरान दोनो पक्षों की ओर से अपशब्दों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।  उन्होंने एक-दूसरे पर बजट की कांपियां भी उछालीं।हंगामे के कारण स्पीकर को कई बार बैठक रोकनी पड़ी।  बैठक स्थगित किये जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच झड़पें भी हुईं।

बैठक के दौरान तनाव में उस समय वृद्धि हो गई जब पीटीआई के इस्लामाबाद के सांसद अली नवाज़ आवान ने, जो प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार हैं, मुस्लिम लीग एन के सदस्य शेख रुहेल असग़र पर बजट की पुस्तिका दे मारी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए 

 

टैग्स