ढाका में एक फ़ैक्ट्री में आग, 53 मरे 50 घायल, जान बचाने के लिए लोगों नें लगाई छलांग, आग बुझाने की कोशिश जारी
(last modified Fri, 09 Jul 2021 11:28:51 GMT )
Jul ०९, २०२१ १६:५८ Asia/Kolkata
  • ढाका में एक फ़ैक्ट्री में आग, 53 मरे 50 घायल, जान बचाने के लिए लोगों नें लगाई छलांग, आग बुझाने की कोशिश जारी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक फ़ैक्ट्री बिल्डिंग में आग लगने से कम से 53 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हुए।

शुक्रवार को आयी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, यह घटना गुरूवार शाम 5 बजे घटी। ढाका के रूपगंज इलाक़े में शेज़ान जूस फ़ैक्ट्री में यह आग लगी। यह 6 मंज़िला इमारत थी।

रिपोर्ट मिलने तक फ़ायर ब्रिगेड की 18 यूनिट आग को क़ाबू करने में संघर्ष कर रही थी। हाशिम फ़ूड्स लिमिटेड कंपनी की यह बिल्डिंग थी।

इस बात का संदेह है कि आग ग्राउंड फ़्लोर पर लगी और फिर तेज़ी से फ़ैल गयी। आग के तेज़ी से फैलने का कारण केमिकल और प्लास्टिक बोतल को बताया जा रहा है।

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक़, कई वर्कर्ज़ जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े।

2019 में ढाका के सबसे पुराने भाग में, जिसका इतिहास 400 साल पुराना है, आग लगने से 67 लोग मारे गए थे। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स