अफ़ग़ानिस्तान से अच्छी व बुरी ख़बर, उत्तरी इलाक़ों में तालेबान का ज़ोर टूटा ,दक्षिणी इलाक़ों में बनाई बढ़त
(last modified Sat, 17 Jul 2021 13:43:29 GMT )
Jul १७, २०२१ १९:१३ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान से अच्छी व बुरी ख़बर, उत्तरी इलाक़ों में तालेबान का ज़ोर टूटा ,दक्षिणी इलाक़ों में बनाई बढ़त

अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के कुछ उत्तरी इलाक़ों से पीछे हटने और कुछ दक्षिणी इलाक़ों में आगे बढ़ने की रिपोर्टें सामने आ रही हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी सूत्रों के हवाले से संवाददाता के मुताबिक़, अफ़ग़ान फ़ौज ने शनिवार को उत्तरी प्रांत बल्ख़ में तालेबान के ठिकानों पर हवाई हमला किया जिसमें दसियों तालेबान मारे गए व घायल हुए। इसी तरह हवाई हमले में तालेबान के फ़ौजी साज़ोसामान को भी भारी नुक़सान पहुंचा।

उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान फ़ौज के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ़ रज़ाई ने कहा कि बल्ख़ में भारी जानी व माली नुक़सान उठाने के बाद तालेबान इस प्रांत के कई इलाक़ों से पीछे हटने पर मजबूर हुए।

इस बीच इस तरह की भी ख़बर है तालेबान ने क़ंधार प्रांत के दंद ज़िले से अफ़ग़ान फ़ौज के पीछे हटने के बाद, शनिवार को इस प्रांत को अपने नियंत्रण में ले लिया।

सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि इस पीछे हटने की वजह आम लोगों की जान की रक्षा थी।

यह ऐसी हालत में है कि अफ़ग़ानिस्तान में पिछले दो महीने में लड़ाई तेज़ हो गयी है और तालेबान का दावा है कि 100 से ज़्यादा ज़िलों पर उसका क़ब्ज़ा है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स