अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री कोलिन पावेल की कोविड से मौत
अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री जो अमरीका के पहले काले विदेश मंत्री माने जाते थे सोमवार को चल बसे। पावेल के परिवार ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और इससे उबर न सके।
जनरल कोलिन पावेल चेयरमैन ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ के पद पर भी असीन रह चुके थे। पावेल के परिवार ने फ़ेसबुक पर एक बयान जारी करके कहा कि कोलिन पावेल कोविड का वैक्सीन लगवा चुके थे और वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर के मेडिकल स्टाफ़ का शुक्रिया अदा करना चाहते थे मगर उनकी मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि हमने एक महान अमरीकी खो दिया।
कोलिन पावेल को अमरीका की रिपब्लिकन सरकार में विदेश नीति का मुख्य योजनाकार कहा जाता है उन्होंने इराक़ पर अमरीका के हमले के लिए भूमि तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई। पावेल पर आरोप लगा कि उन्होंने इराक़ पर अमरीका के हमले के लिए माहौल बनाने के उद्देश्य से देश को अपने ग़लत तर्कों से गुमराह किया।
कोलिन पावेल रोनाल्ड रीगन के शासनकाल में 1987 से 1989 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे और जार्ज बुश सीनियर के काल में चेयरमैन ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ बने। वर्ष 2001 में जार्ज बुश जूनियर ने उन्हें विदेश मंत्री नियुक्त किया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए