बांग्लादेश, अल्पसंख्यकों के समर्थन में निकली विशाल रैली, लगे सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ नारे
(last modified Wed, 20 Oct 2021 15:00:13 GMT )
Oct २०, २०२१ २०:३० Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश, अल्पसंख्यकों के समर्थन में निकली विशाल रैली, लगे सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ नारे

बांग्लादेश में साम्प्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हुए हमलों के विरोध में सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने अल्पसंख्यक हिंदुओं के समर्थन में रैली निकाली है। रैली में "सांप्रदायिक हिंसा बंद करो" का नारा लगाते हुए हज़ारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

बांग्लादेश में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में कम से कम छह लोग मारे गए थे जबकि दर्जनों घर नष्ट हो गये थे। पुलिस ने कहा है कि 450 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले शुक्रवार 15 अक्तूबर को दक्षिणपूर्वी ज़िले नोआखली में शुरू हुए थे।

ज्ञात रहे कि कुछ कट्टरपंथियों ने कुछ हिन्दुओं पर पवित्र क़ुरआन का अनादर करने का आरोप लगाया था और उसका विरोध किया था। विरोध प्रदर्शन ही बाद में हिंसा में बदल गया। हिंदुओं के कई घरों और पवित्र स्थलों पर हमले हुए और वहां तोड़ फोड़ की गई।

 

अवामी लीग की अपील इसी हिंसा के विरोध में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी ने राजधानी ढाका में रैली का आयोजन किया। शहर के केंद्र में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने चार किलोमीटर लंबी रैली निकाली और हिंसा को रोकने की मांग की

कुछ महिला समर्थकों द्वारा हाथ में लिए हुए एक बैनर पर लिखा था, "इस साम्प्रदायिक दुष्टता को बंद करो, एक संदेश में लिखा था, "अपने बच्चों को प्रेम करना सिखाइए, मारना नहीं"। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स